जयपुर। राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल ममता कुमारी काठमांडू में 1 से 10 दिसम्बर, 2019 तक आयोजित होने वाले सैफ गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। इस पर महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह यादव तथा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, आर्म्ड बटालियन्स एवं मुख्य खेल अधिकारी जंगा श्रीनिवास राव ने कांस्टेबल ममता कुमारी को इस सफलता पर बधाई दी है।
3 साल की कड़ी मेहनत ने पहुँचाया इस मुकाम पर
कड़ी मेहनत व संघर्ष के परिणामस्वरूप ममता 3 वर्ष की अल्पावधि में भारतीय सीनियर महिला कबड्डी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुई है, जबकि पाँचवीं बटालियन, आरएसी में आने से पहले इसका कोई खेल बैक ग्राउण्ड नही था। वह गत 3 वर्ष से राजस्थान पुलिस महिला कबड्डी टीम के साथ चौगान स्टेड़ियम, जयपुर में अभ्यास कर रही है। इस प्रतियोगिता के लिए कांस्टेबल ममता पिछले 20 दिनों से SAI सेन्टर, रोहतक में नेशनल कैम्प में प्रशिक्षणाधीन है।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ममता का टेलेन्ट सर्च स्कीम के तहत हुआ था चयन
राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी जंगा ने जानकारी दी कि ममता कुमारी वर्ष 2015 में जनरल डयूटी कानिस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी। राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर से बेसिक ट्रेनिंग करने के बाद टेलेन्ट सर्च स्कीम के तहत इस खिलाड़ी का चयन किया गया था। बेसिक ट्रेनिंग के बाद यह खिलाड़ी दिसम्बर, 2016 से पाँचवीं बटालियन, आरएसी में संचालित अभ्यास शिविर में लगातार अभ्यास कर रही है। यह खिलाड़ी सीकर जिले के गलोडा गाँव की रहने वाली है तथा जयपुर पुलिस आयुक्तालय में पदस्थापित है।