प्रदेश में सर्दी से पहली माैत, चूरू में दूसरे दिन भी बारिश-ओले, 1 से 2 डिग्री गिरा दिन रात का पारा

जयपुर. प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दाैर जारी है। इस बीच, सर्दी ने जान लेना शुरू कर दिया है। भरतपुर जिले में पहली माैत हुई। बयाना के खानखेड़ा गांव में रात को फसल में पानी देने गए 48 वर्षीय किसान हरि प्रजापत की मौत हाे गई। बुधवार तड़के करीब तीन बजे हरि की तबीयत अचानक खराब हुई और वे बेहाेश हाेकर गिर गए।  एएसआई दामाेदर शर्मा ने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आने के बाद ही हाेगा। 



बुधवार काे भी चूरू जिले के रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, सुजानगढ़, बीदासर व राजगढ़ में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे। बारिश और ओलावृष्टि के कारण दिन और रात का पारा 2 डिग्री तक कम हुआ है। जयपुर में सुबह से सर्द हवाएं चली और बादलाें की अावाजाही रही। सर्द हवाएं चलने से रात का तापमान लुढ़ककर फिर से 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 


प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 12.1 डिग्री रहा।