नशा मुक्त राजस्थान की मुहिम में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने मंगलवार रात्रि को बड़ी कार्यवाही करते हुये सवाईमाधोपुर जिले के शिवाड़ कस्बे में अवैध मादक पदार्थों से भरा गोदाम पकड़ा। जहां से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में डोडा-पोस्त एवं भांग की बड़ी खेप बरामद की।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा भगवान लाल सोनी ने बताया कि प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के समूल उन्मूलन के लिए जारी विशेष अभियान के तहत गठित स्पेशल टीम ने जयपुर, भरतपुर, धौलपुर व टोंक के बाद सवाईमाधोपुर जिले के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शिवाड़ मन्दिर से मामूली दूरी पर कई दिनों से निगरानी की गई। जिसमें सवाईमाधोपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई के लिए बनाये गए गोदाम का पता चला।