जयपुर / प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों को जरूरत पर मिलेगी पुलिस सुरक्षा

जयपुर. नागाैर के जसवंतगढ़ में प्रेम विवाह करने के बाद घर लाैटे कपल का अपहरण करने के बाद बेहरमी से मारपीट करने के मामले में एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली काे कठघरे में खड़ा कर दिया है। पड़ताल में सामने अाया कि घायल जसवंतगढ़ निवासी गाैरी शंकर व छाेटी कातर सेंधड़ा निवासी मंजू प्रेम विवाह करने के बाद हाईकाेर्ट का अादेश लेकर नागाैर एसपी विकास पाठक के पास पहुंचकर सुरक्षा की मांग थी। लेकिन पुलिस ने कपल की अर्जी काे लेकर खानापूर्ति कर दी। खास बात यह है कि नव विवाहित कपल ने जिन लाेगाें पर जान-माल का खतरा हाेने का अाराेप लगाया था। उन लाेगाें काे संबंधित पुलिस थाने से पाबंध कराना भी उचित नहीं समझा। हालांकि गनीमत रही कि अपहरण की घटना के बाद जिला पुलिस छह घंटे में युवक व युवती काे बरामद कर लिया अाैर कुछ संिदग्धाें काे भी दबाेच लिया। एेसे में बड़ी घटना हाेने से टल गई। जबकि एेसे मामलाें में काेर्ट के अादेश पर कुछ माह पहले पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला एसपी अाैर रेंज अाईजी काे पत्र लिखकर निर्देश िदए थे कि अगर काेई भी कपल प्रेम विवाह करने के बाद सुरक्षा की मांग करे ताे उसकाे तत्काल सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। लेकिन नागाैर पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं ली।